उदयपुर। ग्राम पंचायत बेदला खुर्द में चल रहे विशेष गहन पुनःनिरक्षण (SIR ) के तहत ग्राम पंचायत बेदला खुर्द के चारों बूथ के बीएलओ का सम्मान किया गया।
प्रशासक (सरपंच) सोनल गांछा के नेतृत्व में बूथ संख्या 189, 190, 191, 192 की SIR शत: प्रतिशत होने पर बीएलओ कृष्ण दत्त ऑदिच्य, वीणा जैन, देवी लाल डांगी, मनीष डांगी और सभी सहयोगी की कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ काम करने पर सम्मान किया गया। इस दौरान गांव के हेमराज डांगी, भैरूलाल डांगी व इंद्राजी प्रजापत मौजूद रहे।






