उदयपुर में सर्दियों का मौसम आते ही शहर में यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाती है। शहर में पर्यटन सीजन चल रहा है और शादियों के साथ ही न्यू ईयर जैसे आयोजनों की वजह से होटल और स्टेशन दोनों जगह भीड़ दिखाई देती है। इसी बीच गुरु गोविंद सिंह महाराज की 359वीं जयंती पर पूर्वी भारत में होने वाली यात्राओं को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर रूट पर चलने वाली दो बड़ी ट्रेनों को अस्थायी ठहराव देने का फैसला किया है। इससे कोलकाता और बिहार से उदयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी।
रेलवे ने 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉप दिया है। यह वही स्टेशन है जहां से जयंती के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय यात्री सफर करते हैं। भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे हर साल कुछ अस्थायी बदलाव करता है, लेकिन इस बार इसका सीधा फायदा उदयपुर रूट पर भी पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार इन गाड़ियों पर असर पड़ेगा।
जानिए कहां कितने बजे रुकेगी
गाड़ी 13423 (भागलपुर-अजमेर) पटना साहिब पर 16.55 से 16.57 बजे तक रुकेगी।
इसी अवधि में गाड़ी 13424 (अजमेर-भागलपुर) 10.00 से 10.02 बजे तक ठहरेगी।
गाड़ी 12315 (कोलकाता-उदयपुर) 20.54 से 20.56 बजे तक रुकेगी।
गाड़ी 12316 (उदयपुर-कोलकाता) 05.34 से 05.36 बजे तक ठहरेगी।





