यमराज ने किया वाहन चालकों को जागरूक

उदयपुर। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों को प्रेरित किया।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर ‘सर सलामत तो सब सलामत‘ का संदेश देते करीब 500 स्टिकर लगाए और वाहनों चालकों को जागरूकता पेम्पलेट देकर प्रेरित किया। वहीं शहर के एक कलाकार शांतिलाल सुथार ने यमराज का वेश धारण कर वाहन चालकों को हेमलेट लगाने व सीट बेल्ट लगाने का संदेश देते हुए कहा कि आपका जीवन बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी सुरक्षा आपके हाथ में है। डीटीओ डॉ. शर्मा ने वाहनचालकों को हेलमेट या सीटबेल्ट पहनने, ट्रेफिट लाइट का पालन करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, क्षमता से अधिक सवारी न ढोने और बिना लाइसेंस के वाहन का संचालन न करने के लिए प्रेरित किया।
सूचना केंद्र में जारी रहा कार्यक्रम
दूसरी ओर, सूचना केन्द्र में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में आरटीओ पी.एल.बामनिया के मार्गदर्शन में गुरु गोविन्द सिंह राजकीय विद्यालय, सीपीएसव रॉकवुड स्कूल के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम में समाजसेवी नक्षत्र तलेसरा व तारिका भानुपताप ने वि़द्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और पूछे गये प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा के साथ आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक कुशाल चोरडिया, विभागीय इंस्पेक्टर रानी सुखवाल, इनेश खत्री व विपिन्न माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 52 विद्यार्थी लाभान्वित
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को सूचना केंद्र उदयपुर में एएसजी आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी प्रतापसिंह ने बताया कि इस शिविर में 52 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन