उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग अध्यक्ष डाॅक्टर अनिल जयहिंद ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग मे सुखलाल साहू को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
कांग्रेस सोशल मीडिया की प्रदेश संयोजक रंजना साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साहू वर्तमान मे फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्युफैक्चरर राजस्थान के संयोजक, साहू समाज के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डीविजन के उपाध्यक्ष, राजस्थान नमकीन व्यापार महासंघ के महासचिव भी है।
साहू पूर्व मे जिला युवक कांग्रेस महासचिव, कांग्रेस ओबीसी के जिला संयोजक, शहर जिला कांग्रेस मे प्रवक्ता, सचिव, संगठन सचिव आदि पदो पर रह चुके है।





