
राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले में एक बारह साल की बालिका ने दादी को डराने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रच दी।
कांकरोली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी रात सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन किसी प्रकार का सुराग नहीं मिला। चाचा के डर से बालिका झूठ ही बोलती रही। उसकी छोटी बहन ने सच्चाई उगल दी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
कांकरोली थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर 3 बजे करीब एक बालिका के अपहरण के प्रयास की सूचना आग की तरह फैल गई। बारह साल की बालिका ने बताया कि वह पढ़ाई करके आ रही थी उसी दौरान रात को पुलिस के अनुसार बालिका ने बताया कि परिजनों से अपहरण की कहानी सुनती थी, उसी आधार पर उन्होंने दादी को डराने के लिए यह बात कही थी. अपने चाचा के डर से शाम तक अपनी बात पर अडी रही।
छोटी बहन को भी यही बात कहने को कहा था, लेकिन उन्हें नहीं पता नहीं था कि छोटा सा झूठ सभी को परेशानी होगी। कैमरे खंगाले, लेकिन सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को शंका हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक भी कांकरोली थाना पहुंचे और घटना का अपडेट लिया। बारह वर्षीय बालिका ने बताया कि दादी को डराने के लिए यह झूठी कहानी बनाई थी। इस पर कांकरोली थाना पुलिस ने राहत की सांस ली।