जोधपुर। जैसलमेर में बीते 14 अक्तूबर जोधपुर हाईवे पर हुए बस अग्निकांड Jaisalmer Bus Fire में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में मौत हो गई है। इस तरह भीषण बस अग्निकांड में अब तक कुल 26 लोगों की जान चली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, लाठी गांव के निवासी युवक ओमाराम (22) ने जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ओमाराम की तीन महीने पहले ही सगाई हुई थी।
महात्मा गांधी हॉस्पिटल जोधपुर के अधीक्षक फतेह सिंह भाटी ने बताया कि ओमाराम की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26 पहुंच गई है। हॉस्पिटल अधीक्षक के अनुसार, ओमाराम का जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर हुए बस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे गए थे और उनकी हालत गंभीर थी।
ओमाराम के सात भाई थे, जिसमें वह तीसरे नंबर पर था। उसके अलावा एक बहन भी थी। ओमाराम के दो भाई शादीशुदा हैं। तीन महीने पहले ही ओमाराम की सगाई हुई थी। बताया जा रहा है कि ओमाराम का परिवार गांव का सबसे गरीब परिवार था। हादसे के दिन वह जैसलमेर से लाठी जा रहा था और उसी दिन वह इस भीषण हादसे का शिकार हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया था।







