स्कूटी से दो लाख चुराने वाले मामले में दो शातिर गिरफ्तार

उदयपुर। भूपालपुरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो शातिर आरोपी को पकड़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि प्रार्थी अमित सोनी पुत्र गणपत लाल सोनी निवासी अमर नगर, सज्जनगढ रोडं, मल्लातलाई, थाना अम्बामाता उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि 16.07.2022 को मैं मेरे मित्र नरेश के साथ गिरवी रखी सोने की रकम छुड़ाने हेतु 2,07,000 रुपये लेकर सेक्टर 11 गया था।

वहां खाता एनपीए हो जाने से रुपये जमा नहीं करा पाया। वहां से रुपये वापस लेकर मैं व नरेश यूनिर्वसिटी रोड़ पर रामजी स्वीट्स के पीछे स्कूटी खड़ी कर रुपयें स्कूटी की डिग्गी में रखकर ऑफिस में चले गये। इसके बाद मैं मेरे अन्य मित्र नितेश के साथ हिरणमगरी चला गया व स्कूटी की चाबी नरेश को देकर गया था तथा उसे रुपये स्कूटी की डिग्गी में से निकालकर ऑफिस में रखने के लिये कहा। 10-15 मिनट बाद नरेश ने ऑफिस से बाहर आकर देखा तो स्कूटी का लॉक खुला हुआ था व डिग्गी में रुपये नहीं थे। मेरे जाने के बाद ऑफिस में देवेन्द्र व राहुल दोनो आये थे। मैंने नरेश को थाने में आने के लिये कहा तो राहुल चाय लाने का कहकर वहां से चला गया व फोन बन्द कर लिया। इसके बाद देवेन्द्र भी राहुल का लेकर आने का कहकर वहां से चला गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 280/22 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
एसपी ने समस्त थानाधिकारिगणों को सम्पति संबंधी अपराधों में मुल्जिमानों की धरपकड करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर, उदयपुर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में श्री हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी, भूपालपुरा मय टीम द्वारा थाना भुपालपुरा के प्रकरण संख्या 280/22 धारा 379 भादसं में चार माह से फरार आरोपी देवेन्द्र चोहान पुत्र भगवती चौहान निवासी खटिकवाडा, सूरजपोल जिला उदयपुर हाल गांव टीडी जिला उदयपुर व राहुल मीणा पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी गांव टीडी जिला उदयपुर को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में सदस्य हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी, यशपाल सिंह, मोहन, रघुवीर सिंह,
व प्रमोद शामिल थे।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन