विविध

 मिताश साहू बने अंडर 15 चैंपियन, जेनिल परमार ने पाया दसवां स्थान

 मिताश साहू बने अंडर 15 चैंपियन, जेनिल परमार ने पाया दसवां स्थान

उदयपुर। इंदौर के सुरुचि गार्डन में संपन्न हुई इंदौर इंटरनेशनल ओपन रेटिंग रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी उदयपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कल 368 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें अंदर 15 आयु वर्ग में मिताश साहू विजेता बने जिन्हें ₹2500 का पुरस्कार चमचमाती ट्राफी व मेडल प्रदान की गई।

साथ ही अंडर 13 आयु वर्ग में जैनल परिवार ने दसवां स्थान हासिल किया व मेडल प्रदान की गई अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि मिताश साहू ने 9 चक्र पश्चात 6 अंक बनाएं साथ ही अपनी रैपिड रेटिंग में 56 अंकों का इजाफा किया इसी प्रकार जेनिल परमार, गौरीश अग्रवाल व, युवल परमार ने सराहनीय उत्कर्ष प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर राजस्थान राज्य शतरंज के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली, निलेश कुमावत , मनीष चंडालिया, राजस्थान राज्य शतरंज के कार्यकारिणी सदस्य शतरंज प्रशिक्षक व विकास साहू व कुशाल पटेल व समस्त लेकसिटी के सदस्यों व पदाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *