
उदयपुर। ज्ञानगच्छाधिपति श्रुतधर पंडित रत्न प्रकाश चंद्र जी महाराज की आज्ञानुवर्ती पूज्य सुबोध कुवर जी (बाईजी महाराज साहब) का आज शाम में उदयपुर में देवलोकगमन हो गया।
101 वर्षीय बाईजी महाराज का 27 दिन का संथारा आज सीज गया है। उनकी महाप्रयाण डोल यात्रा 14 जनवरी 2024 को सुबह 9:15 बजे उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित शिशोदिया पैलेस कुम्भा नगर से रवाना होकर हिरण मगरी सेक्टर 3 मोक्ष धाम पर जाएगी।
जानिए बाईजी महाराज के बारे में
उदयपुर जिले के वल्लभनगर कस्बे के मूल निवासी बाईजी महाराज ने पूरे परिवार के साथ दीक्षा ली। करीब 45 साल से अधिक समय तक बाईजी महाराज का दीक्षा समय हो चुका है।
उनके दो बेटे बसंत मुनि जी और लक्ष्मी मुनि जी ज्ञानगच्छ दीक्षित है। जयपुर कॉलेज में पढ़ाने वाले बसंत मुनि IAS बने लेकिन संसार को त्याग कर दीक्षा ले ली।
बाईजी महाराज की दो बेटियां शाशिप्रभाजी और हेमप्रभाजी ओर दोहिती अंकिता जी ने भी दीक्षा ली।।
(कमेंट बॉक्स मे बाईजी महाराज से जुड़े संस्मरण शेयर करें, उसको प्रकाशित करेंगे)

Hardhik Sardha Suman nanalalkotharijain@gmail.com