जयपुर। भांकरोटा के पास 15 अगस्त से पहले रात को कार में आए बदमाश एक युवक से मारपीट कर 80 हजार रुपए लूट कर ले गए। मारपीट कर उसका अपहरण करने का प्रयास किया। फिर सड़क पर पटक कर छोड़ गए। वह मालिक से 80 हजार रुपए लेकर गांव ले जा रहा था। 14 अगस्त की रात 1.35 मिनट पर उसने भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में जयबंद सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह चौहान ने बताया कि वह करतारपुरा फाटक के पास महेश नगर में रहता है। वह 14 अगस्त की रात को गाड़ी से गांव जा रहा था। रात को उनकी गाड़ी के आगे एक इंडिगो कार काफी तेजी से पीछे आ गई। इंडिगो को आगे आड़े करके लगा दिया। गाड़ी से चार लोग उतर कर आए। आते ही उसे पकड़ कर बाहर खींच लिया। उससे मारपीट करने लग गए। उसे सड़क पर नीचे गिरा दिया और लात-घूसों से मारने लग गए। उसे मारपीट कर गाड़ी में अपहरण कर ले जाने लगे। फिर उसकी जेब में रखे 80 हजार रुपए निकाल लिए।
दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप में गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु ,बंगाल, पंजाब, उड़ीसा, जम्मू , दिल्ली जीते
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई के तत्वावधान में चल रही चौथी नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न ग्राउंडों पर कुल 8 मैच खेले गए। हर…