टॉप न्यूज/राजनीति खेल

खेलो इडिया यूथ गेम्स में राजस्थान कयाकिंग टीम का बेहतर प्रदर्शन

खेलो इडिया यूथ गेम्स में राजस्थान कयाकिंग टीम का बेहतर प्रदर्शन

उदयपुर। मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इडिया यूथ गेम 2023 के तहत राजस्थान की कयाकिंग टीम ने दो रजत व  तीन कास्य पदक प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
राजस्थान कयाकिंग एसोसिएयशन के अध्यक्ष पीयूष कच्छावा ने बताया कि राज्य के इतिहास में पहली बार टीम ने दो रजत, 3 कास्य व 2 रनर अप ट्रॉफी अपने नाम कर राजस्थान में इतिहास रचा है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम में हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने 100 व 200 मीटर प्रतिस्पर्द्धा में बेहतर प्रदर्शन कर 2 रजत प्राप्त किये वहीं तनिष्क पटवा ने 200 मीटर कायाक में 1 कास्य व तनिष्क व शगुन कुमावत की जोड़ी ने 500 मीटर कायाक में 2 कास्य पदक जीतकर गौरवान्वित किया है। उन्होंने टीम व व्यक्तिगत स्पर्धा में जीते पदकों के लिए सभी खिलाडि़यों को बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की हैं।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *