जयपुर/उदयपुर। महिला पत्रकार रोहिणी सिंह ने उदयपुर के एक ट्वीटर यूजर के द्वारा रेप और मर्डर की धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस को ट्वीटर के माध्यम से ही शिकायत दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी साथ मे टैग किया। सीएम ने आईजी और उदयपुर पुलिस को कार्रवाई को कहा। शिकायत में बताया गया है कि एक ट्वीटर यूजर जो उदयपुर से है,उन्हें लगातार डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से रेप और मर्डर की धमकियां दे रहा है। उदयपुर पुलिस ने भी रात को ट्वीट कर कहा कि मामले का प्रसंज्ञान लिया जा चुका हैं एवम् दोषी की पहचान व तलाश की जा रही हैं।
Dear @IgpUdaipur, this handle- @KViayan is sending me rape and murder threats on Twitter DM. He is Udaipur based. Bringing this criminal to your attention. @ashokgehlot51