उदयपुर (अमोलक न्यूज Amolak News)। मावली ब्लॉक एवं खेमली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साईकिल वितरण का आयोजन किया गया।
कक्षा 09 में अध्ययनरत बालिकाओं को अपने निवास स्थान से विद्यालय तक पहुँचने / आने- जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा साईकिल वितरण की जा रही है।
ब्लॉक स्तरीय साईकिल वितरण समारोह पश्चात प्रत्येक ग्राम पंचायत/ विद्यालय स्तर पर शिक्षकों/ अभिभावकों/ जनप्रतिनिधियों/ नागरिकों/ विद्यार्थियों/ महिलाओं की उपस्थिति में कक्षा 09 की छात्राओं को साईकिल वितरण की गई।
भीमल, खेमपुर, उदा खेड़ा, ढ़ूंढ़िया, आमली, नूरड़ा, घासा, नाहरमंगरा के विद्यालयों में कक्षा-9 की बालिकाओं को गुरूवार को साईकिल वितरण की गई।





