सलूम्बर (उदयपुर)। एसीबी ACB ने उदयपुर में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत डाल के वार्ड पंच को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि 19 मार्च को परिवादिया खोड़़ाव निवासी रोड़ी बाई व सह परिवादी हिम्मत सिंह नाथूसिंह ने ब्यूरो कार्यालय में एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पुत्र के नाम से पुलिस थाने सलूंबर में चोरी का मुकदमा दर्ज है जिसकी जांच सलूंबर पुलिस कर रही थी।
परिवादिया के पुत्र से चोरी की वस्तु की कोई बरामदगी नहीं बताने पर शीघ्र न्यायालय में पेश करने व मारपीट नहीं करने के नाम पर आरोपी वार्ड पंच पुरूषोत्तम जोशी ने दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी ने रिश्वत की राशि आरोपी के पेंट की जेब से बरामद की।
ओझा के नेतृत्व में टी में पुलिस निरीक्षक हरीशचंद सिंह, दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश चंद, मुनीर मोहम्मद, बिंदु, दलपत सिंह, अशोक कुमार, टीकाराम व दिनेश कुमार आदि शामिल थे।
लेकसिटी में कवि सम्मेलन : भूलकर नाज ना करना उधारी किस्मत पे,हमने बारिश में भी जलते मकान देखें हैं..
उदयपुर। जिला प्रशासन उदयपुर एंव रेाटरी कलब मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आज सुखाड़ि़या रंगमंच पर पं. विश्वेश्वर शर्मा गीत सम्मान 2024 के तहत विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।…