

उदयपुर। उदयपुर जिले की ओगणा पुलिस ने टॉप-10 में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार (आईपीएस) ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनन्त कुमार व पुलिस उप अधीक्षक गिरधरसिंह के सुपरविजन में ओगणा थानाधिकारी प्रभुलाल मय टीम ने थाना हाजा के प्रकरण संख्या 21/2021 धारा 376, 450, 506 भादस में वांछित टॉप-10 अपराधी लालाराम पिता नानाराम निवासी अम्बावा को जंगलो से गिरफ्तार किया। मामले में अनुसंधान जारी है, टीम में उप निरीक्षक नाथुसिह कांस्टेबल मनीकरण व अर्जुनलाल शामिल थे।