उदयपुर / जयपुर। आज मौसम विभाग और आपदा विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश Alert of heavy rain का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आज दिन भर में उदयपुर जिले में कई जगह अच्छी बारिश हुई।
सर्वाधिक बारिश खेरवाड़ा, ओगणा, कोटड़ा क्षेत्र में हुई। उदयपुर के नाई के आगे कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद बुझड़ा नदी चलने लगी जिसका पानी सीसारमा नदी होते हुए उदयपुर की पिछोला झील में आ रहा है। सीसारमा नदी चलने से शहरवासियों में खुशी है और कई लोग नदी देखने रामपुरा से आगे सीसारमा पुलिया पर पहुंचे।
इधर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कर आम जन को मोबाइल पर मैसेज भेजे है। इसके हत अगले 24 घंटों में बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
इनरव्हील क्लब दिवस ने कृष्ण महोत्सव धूमधाम से मनाया
उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास की सभी सखियों ने मिलकर कृष्ण महोत्सव पर भजन कीर्तन पर झूम कर आनंद लिया।क्लब की फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस अवसर पर भगवान…