नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव By election की घोषणा कर दी है। इसमें राजस्थान की वल्लभनगर विधानसभा को छोडकऱ चारों विस राजसमंद, सहाड़ा व सुजानगढ़ में उप चुनाव होगा। इसके अलावा देश के दो लोकसभा के लिए भी उप चुनाव होगा।
इसके लिए नामांकन 23 मार्च से शुरू होगा, 30 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि होगी। 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच एवं 3 अप्रेल तक नामांकन वापस ले सकेंगे। 17 अप्रेल को मतदान एवं 2 मई 2021 को मतगणना होगी। आंधप्रदेश की तिरूपत्ति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा के लिए भी उप चुनाव होगा।
रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से लेकसिटी में दौड़े
उदयपुर। देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से आयोजित हिन्दुस्तान जिंक की…