दिल्ली, जयपुर, उदयपुर। कांग्रेस का उदयपुर में होने वाले नव संकल्प चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली से उदयपुर तक का सफर विमान की बजाय रेलगाड़ी से करने की खबर सामने आई है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है। बताते है कि राहुल के साथ उस रेलगाड़ी में बड़ी संख्या में नेता सवार होंगे।
राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में होने वाले इस चिंतन शिविर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सहित देशभर के आमंत्रित नेता भाग लेंगे। शिविर को सफल बनाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरी कमान संभाल रखी है। वे भी बुधवार से अब उदयपुर में ही रहेंगे, ऐसा कह सकते है कि आगामी दिनों तक अब राजस्थान की सरकार उदयपुर से ही चलेगी। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पुखराज पाराशर आदि नेता पहले से ही उदयपुर में डेरा डाले हुए है।
सूत्रों की माने तो राहुल गांधी 12 मई की शाम नई दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। चिंतन शिविर 13 से 15 मई को आयोजित हो रहा है।