उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास की सभी सखियों ने मिलकर कृष्ण महोत्सव पर भजन कीर्तन पर झूम कर आनंद लिया।
क्लब की फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस अवसर पर भगवान कृष्ण की भव्य झांकी सजायी गई। क्लब सेक्रेटरी आशा श्रीमाली ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर ममता राका, ललिता बाफना, शशि मेहता, लीना पटेल, मीना बोकाडिया ,ज्योति साहु भी ने हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैयालाल के जयकारें लगायें।
एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत
उदयपुर। अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त…