उदयपुर (अमोलक न्यूज Amolak News)। उदयपुर में गणतंत्र दिवस की शाम को लेकसिटी प्रेस क्लब उदयपुर की और से सीनियर जर्नलिस्ट दैनिक भास्कर डिजिटल उदयपुर के मुकेश हिंगड़ को डिजिटल मीडिया अवार्ड प्रदान किया गया। राजस्थान के केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर शहर विधायक तारांचद जैन, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सांरगदेवोत आदि ने अवार्ड के रूप में प्रमाण पत्र, राशि और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान हिम्मत सिंह झाला, अतुल चंडालिया और डा. जिनेंद्र शास्त्री मौजूद थे।






