जयपुर। सरकार ने साल के आखिरी दिन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीस), भारतीय वन सेवा (आईएफस) अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया।

सुधांश पंत को मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया है। इसी तरह हेमन्त कुमार गेरा, नवीन महाजन और गायत्री ए. राठौड़ को शासन सचिव से प्रमुख शासन सचिव की रैंक पर पदोन्नत किया है। इसी तरह डॉ. आरूषी ए. मलिक, गजानन्द शर्मा, राजन विशाल और अर्चना सिंह को विशिष्ट सचिव से शासन सचिव स्तर पर पदोन्नत किया है।

रोहित कुमार को अबोव सुपरटाइम स्कैल पर, डॉ. जोगाराम, पूर्ण चंद्र किशन, पी. रमेश, श्रीमति पूनम, भंवर लाल मेहरा, प्रेम चंन्द्र बेरवाल, कैलाश चंद्र मीणा, सुरेश कुमार गुप्ता, विनीता श्रीवास्तव और दिनेश कुमार यादव को सलेक्शन स्कैल से सुपरटाइम स्कैल में प्रमोट किया हैं। इसी तरह मुक्तानन्द अग्रवाल, डॉ. मोहन लाल यादव, डॉ. कुंज बिहारी पाण्ड्या, महेन्द्र सोनी, शैली किशनानी, किशोर कुमार शर्मा, सुषमा अरोड़ा, चेतनराम देवड़ा, कुमारी रेणू जयपाल, राजेन्द्र किशन, उज्जवल राठौड़, उमरदीन खान, रश्मि गुप्ता और वंदना सिंघवी को जूनियर एडमिनीस्ट्रेटिव स्कैल से सलेक्शन स्कैल स्तर पर प्रमोशन किया हैं।

रूक्मणि रियार, ओम प्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, अविचल चतुर्वेदी, डॉ. विक्रम जिंदल को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में और श्वेता चौहान, उत्सव कौशल, अवधेश मीणा, अक्षय गोदारा, डॉ. गौरव सैनी, सुशील कुमार, देवेन्द्र कुमार, रिया केजरीवाल, श्रीनिधी बी टी और डॉ. सौम्या झा को जूनियर पे स्कैल से सीनियर पे स्कैल पर प्रमोट किया हैं।

इन आईएफएस अफसरों के भी हुए प्रमोशन
आनन्द मोहन, उदय शंकर को वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया हैं। इसी तरह आकांक्षा महाजन, विजय एन. को वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया।

कविता सिंह, अजय चित्तौड़ा, डॉ. एस. सारथ बाबू, अशोक कुमार महरिया, हरि किशन सारस्वत, देवेन्द्र प्रताप जागावत, संजय प्रकाश भांदू, रमेश कुमार मालपानी, राजेन्द्र कुमार हुड्‌डा, महेन्द्र कुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा और मुकेश सैनी को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से जूनियर प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया।

इसी तरह सुनील कुमार, पवार सागर पोपट, अभिमन्यु सहारण और रंगास्वामी ई. को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया हैं।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *