जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने यूक्रेन में रह कर एमबीबीएस की पढाई कर रही कोटा की बेटी हिमांशी सैनी से सोमवार को मोबाइल पर वार्ता कर वहां के हालातों के बारे में जानकारी ली तथा राजस्थान सरकार द्वारा वहां से नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देकर आश्वस्त किया कि उन्हें सकुशल घर तक लाया जायेगा।
कोटा में जनसुनवाई के दौरान श्री धारीवाल को जैसे ही दूरभाष पर कोटा के कुन्हाडी निवासी सीएस सैनी की बेटी के यूक्रेन के किवी में होने की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरन्त विडियो कॉल कर छात्रा हिमांशी एवं परिजनों से वार्ता की तथा आश्वस्त किया कि सकुशल घर वापसी के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सभी बच्चों को सही सलामत स्वदेश लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यूक्रेन में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की सहायता एवं घर तक लाने के लिए दिल्ली, मुम्बई सहित प्रमुख स्थानों पर अधिकारियों को नियुक्त कर जिम्मदारी तय की है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि बच्चों के घर तक लाने का सारा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को एम्बेसी के सम्पर्क में रहकर उनकी सलाह के अनुसार वाहनों से यात्रा कर समीप के देशों तक पहुंचने का सुझाव दिया।
छात्रा ने स्वायत्त शासन मंत्री से रोमानियां में इंडिया की एम्बेसी के माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाने तथा सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देर्शित करने का अनुरोध किया। मंत्री श्री धारीवाल ने सभी छात्रों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के अधिकारी लगातार केन्द्र से सम्पर्क में हैं उनकी जानकारी एम्बेसी तक पहुंचा दी जायेगी। उन्होंने परिजनों एवं छात्रा के मोबाइल नम्बर लेकर राज्य सरकार द्वारा युक्रेन से आने वाले नागरिकों की सहायता के लिए नियुक्त अधिकारियों तक पहुंचा कर सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से लेकसिटी में दौड़े
उदयपुर। देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से आयोजित हिन्दुस्तान जिंक की…