उदयपुर। उदयपुर-मंगलवाड़ हाइवे पर नारायणपुरा गांव में गुरुवार को मंडफिया से सांवरिया सेठ के मुख्य पुजारी भगवान दास प्रभु सांवरिया सेठ को लेकर गांव में मेहमान बनकर पहुंचे। भक्तों ने सांवरिया सेठ के स्वागत में पलक पावडे बिछाए। गांव के मुख्य मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए भक्त संघ चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे।
रूट पर प्रभु श्री सांवरिया सेठ का जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की गई। भक्तों ने भगवान का दर्शन लाभ लिया। गांव के चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचने पर प्रभु श्री सांवरिया सेठ के मुख्य पुजारी भगवान दास द्वारा प्रभु की महा आरती कर भोग धराया गया। कमलाशंकर व्यास परिवार द्वारा महाप्रसादी के साथ समापन हुआ।
एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत
उदयपुर। अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त…