जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 6366 Corona केस आए है। इनमें अजमेर में 195, अलवर में 411, बाड़मेर में 124, भरतपुर में 365, भीलवाड़ा में 108, बीकानेर में 255,दौसा में 104, जयपुर में 2166, जोधपुर में 711, कोटा में 446, सिरोही में 192, उदयपुर में 403, राजसमंद में 40, पाली में 75, प्रतापगढ़ में 37, बांसवाड़ा में 34, डूंगरपुर में 76 व चित्तौड़गढ में 74 केस आए।
इसी प्रकार उदयपुर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट ने भी ब्लास्ट किया है। जिले में 403 कोविड—19 के केस आए है। इसमें अरबन एरिया में 337 तो रूरल एरिया में 66 केस निकले। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी के अनुसार कुल 2627 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 403 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 2224 की रिपोर्ट नेगेेटिव आई।
अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड के एक्स-रे रूम में विस्फोटक से भरा बैग मिलने पर खलबली मच गई। बैग में पांच डेटोनेटर गुल्ले और छड़ियां…