![](https://www.amolaknews.com/wp-content/uploads/2021/03/corona-e1616780876860.jpg)
![](https://www.amolaknews.com/wp-content/uploads/2021/03/corona--e1616780876860.jpg)
जयपुर। राजस्थान Rajasthan में 24 घंटे के अंदर Corona कोरोना संक्रमण के 9488 नए संंक्रमित मिले हैं। राजधानी जयपुर में तो बुधवार को 3659 केस सामने आए है। प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर बड़ी संख्या में कोरोना के केस आए है। स्टेट में कोरोना के एक्टिव केस 38 हजार 448 हो गए। जयपुर में 2 और सीकर में 1 मौत की खबर भी आई है।
उदयपुर Udaipur की बात करें तो बुधवार को 423 रोगी आए जिसमें से 172 रोगी ग्रामीण क्षेत्र में आए। विभाग ने 2872 सैंपल की टेस्टिंग की। इनमें 64 कोरोना वॉरियर भी पॉजिटिव आए हैं।
प्रमुख शहरों में कोरोना केस
जयपुर 3659
अलवर 755
बीकानेेर 495
जोधपुर 591
उदयपुर 423
कोटा 406
भरतपुर 364
बाड़मेर 319
कोविड-19 मृतकों के परिजनों को मिलेगी 50 हजार की अनुग्रह राशि
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में जारी योजना के तहत कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों/नजदीकी रिश्तेदारों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उदयपुर के उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने बताया कि ऐसे मृतक जिनकी मृत्यु कोविड-19 बीमारी से हुई है उनके परिजन/नजदीकी रिश्तेदार कोविड-19 से मृत होने का मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ ई-मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की शुल्क राशि 50 रुपये भी सरकार द्वारा वहन की जाएगी। आवेदन करने की यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। ऐसे आवेदक जिनको पूर्व में मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में 1 लाख रुपये की राशि के साथ 50 हजार की राशि प्राप्त हो चुकी है उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।