मैं लोकसभा चुनाव हारा हिम्मत नहीं हारा हूं : ताराचंद मीणा

उदयपुर। जस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती कल्पना भटनागर ने आज सवीना सबसिटी स्थित कार्यालय में जिला कांग्रेस पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्ष एवम मंडल अध्यक्ष के साथ संगठन में सक्रियता बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा करी।

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्षगण एवम मंडल अध्यक्षगण की एक अति आवश्यक बैठक दिनांक 13 जुलाई, 2024 को सवीना सब्सिटी सेंटर, सब्जी मंडी के सामने आयोजित हुई।

बैठक में उदयपुर देहात कांग्रेस की प्रभारी बन पहली बार उदयपुर पधारने पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने शाल और उपरणा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री ताराचंद मीणा, खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार, मावली विधायक पुष्कर डांगी, वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, एवम सलूंबर पूर्व विधायक बसंती देवी मीणा ने तिलक लगाकर श्रीमती भटनागर का स्वागत किया।

बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव एवम उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती कल्पना भटनागर ने संगठन में कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की सक्रियता को बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रीमती कल्पना भटनागर ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष एवम मंडल अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी समझे, आने वाले समय में उन्हें ब्लॉक और मंडल स्तर तक बैठके आयोजित कर जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना होगा। क्योंकि अब कांग्रेस को “सक्रिय नही तो पद नही” की नीति अपनानी पड़ेगी। जो पदाधिकारी सक्रिय नही रह सकता उसे पद का मोह छोड़ना होगा। क्योंकि कांग्रेस में अब “सक्रिय नही तो पद नही” की नीति चलेगी। जब हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत कर सकते है तो हम सभी को उनका साथ देना होगा। लोकसभा चुनावों के परिणाम बताते है कि देश में वापस कांग्रेस के पक्ष का माहौल बन रहा है। ऐसे में हमें सक्रिय पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करना होगा। और कांग्रेस को मजबूत करना होगा।

लोसकभा चुनाव में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री ताराचंद मीणा ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है। मैं लोकसभा चुनाव हारा हूं लेकिन हिम्मत नही हारा हूं। आप सभी के सहयोग के साथ कांग्रेस मजबूती से वापसी करेगी। श्री मीणा ने कहा कि हम सभी को अब पार्टी में युवाओं और महिलाओं को भागीदारी बढ़ानी होगी। इसके लिए हमें संगठन में युवाओं और महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना होगा। हम लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़े लेकिन कही ना कही आमजन से समन्वय स्थापित करने में चूक गए। इसीलिए कांग्रेस का आमजन के साथ बेहतर समन्वय तभी बनेगा जब संगठन में युवाओं और महिलाओं का अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व हो।

बैठक में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा की पदाधिकारियों को अब संगठन में सक्रियता बढ़ानी होगी, अब भी समय है निष्क्रिय पदाधिकारी सक्रिय हो जाए नही तो पद छोड़ने को तैयार रहे। अब पद लेकर बैठने वालों के लिए संगठन में स्थान नही होगा। इसीलिए ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी इस बात को समझ ले कि संगठन में रहना है तो उसे संगठन की मजबूती के लिए काम करना होगा। हम जिले में होने वाली बैठकों में जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति को पैमाना बनाकर देखेंगे कि कोई पदाधिकारी तीन बैठकों तक बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित रहेगा तो उसे पद छोड़ना होगा, नही तो उसे पदमुक्त करने की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस को भेजकर पदमुक्त किया जाएगा। इसी तरह ब्लॉक अध्यक्ष को ब्लॉक में मासिक बैठक कर उसकी जानकारी जिला कांग्रेस को बतानी होगी इसी तरह मंडल अध्यक्ष को मंडल में निरंतर बैठके कर जिला कांग्रेस को बताना होगा। कांग्रेस में अब सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने वाले को ही पद दिया जाएगा जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके।

श्री चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में स्थानीय निकायों के चुनाव आने वाले है और ये चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव होता है। अगर हम सभी मिलकर एक व्यवस्थित रणनीति बनाकर स्थानीय निकायों के चुनाव में जायेंगे तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम निकाय चुनाव में जीतकर आयेंगे। इसके लिए हम सभी को अभी से तैयारिया शुरू करनी पड़ेगी। जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता को टिकट देना होगा। और आज मैं आप सभी को विश्वास के साथ कहना चाहूंगा कि आप सभी कार्यकर्त्ताओं के लिए कचरू लाल चौधरी आपके साथ खड़ा है। आप सभी मिलकर एक राय बनाएंगे तो आप कार्यकर्ताओं के लिए मैं लडूंगा।

श्री चौधरी ने कहा कि हमारे पास कार्यालय के लिए जो आवंटित भूमि है हमें उस पर अपना व्यवस्थित कार्यालय बनाना चाहिए। लेकिन आप सभी के सहयोग के बिना ये संभव नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप कार्यालय बनाने में अपना सहयोग देंगे तो हम बहुत ही जल्द कांग्रेस का अपना नया और व्यवस्थित भवन बनाएंगे।

इसके लिए आप सभी की भावनाओ के अनुरूप हमने नक्शा बनवाने का काम कर लिया है। और आज प्रभारी जी के सामने मैं यह कहना चाहूंगा कि मेरा एक सपना है कि उदयपुर देहात जिला कांग्रेस का व्यवस्थित भवन हो और मेरा ये सपना आप सभी के सहयोग से पूरा होगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।

बैठक में खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार और मावली विधायक पुष्कर डांगी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया ने भी पदाधिकारियों को सक्रिय रहकर काम करने की आवश्यकता बनाते हुए कहा कि सक्रिय रहकर ही हम कांग्रेस को मजबूत कर सकते है।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव एवम उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती कल्पना भटनागर, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताराचंद मीणा, खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार, मावली विधायक पुष्कर डांगी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हीरालाल दरांगी, पूर्व मंत्री डॉ मांगीलाल गरासिया, राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली, वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, देहात जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ख्याली लाल सुहालका, सलूंबर पूर्व विधायक बसंती देवी मीणा, धरियावद पूर्व विधायक नगराज मीणा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुरेश सुथार, प्रदेश कांग्रेस सचिव भीम सिंह चुंडावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जगजितेंद्र सिंह, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामलाल गायरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रोफेसर दरियाव सिंह चुंडावत, खेरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मीणा, ऋषभदेव ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल मीणा, गोगुंदा ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चदाना, सराड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी, कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष मोड़ सिंह सिसोदिया, दिनेश औदिच्य, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मोहब्बत सिंह राणावत, अन्य पिछड़ा वर्ग देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पटेल, अनुसूचित जाति उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष गणेश लाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल सांखला, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, जिला परिषद सदस्य विश्ल्या कोठारी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के महासचिव महेश त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य गोपाल सिंह चौहान, पूर्व पार्षद मदन बाबरवाल उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन देहात जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री गजेंद्र कोठारी ने किया एवम धन्यवाद नारायण पालीवाल ने दिया।

Related Posts

अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड के एक्स-रे रूम में विस्फोटक से भरा बैग मिलने पर खलबली मच गई। बैग में पांच डेटोनेटर गुल्ले और छड़ियां…

राज्यसभा में सांसद गरासिया बोले – स्वरूपगंज-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग 927-A का काम जल्द पूरा हो

जयपुर। राजस्थान के राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने संसद में केन्द्र सरकार से राजस्थान के स्वरूपगंज से मध्य प्रदेश के रतलाम तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 927-A का निर्माण शीघ्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी

  • December 5, 2024
  • 3 views
अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी

एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत

  • December 5, 2024
  • 6 views
एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत

राज्यसभा में सांसद गरासिया बोले – स्वरूपगंज-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग 927-A का काम जल्द पूरा हो

  • December 4, 2024
  • 13 views
राज्यसभा में सांसद गरासिया बोले – स्वरूपगंज-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग 927-A का काम जल्द पूरा हो

राइजिंग राजस्थान : सलूंबर में 32 एमओयू के जरिए 503 करोड़ का निवेश

  • December 4, 2024
  • 35 views
राइजिंग राजस्थान : सलूंबर में 32 एमओयू के जरिए 503 करोड़ का निवेश

उदयपुर के हितार्थ सोलंकी का अंडर 16 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन

  • December 4, 2024
  • 66 views
उदयपुर के हितार्थ सोलंकी का अंडर 16 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन

उदयपुर के डॉ. मनु को राज्य स्तरीय सम्मान, नामचीन पत्रकार मदन मोदी के बेटे है

  • December 4, 2024
  • 40 views
उदयपुर के डॉ. मनु को राज्य स्तरीय सम्मान, नामचीन पत्रकार मदन मोदी के बेटे है