विविध

उदयपुर से कामाख्या की तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन रवाना

उदयपुर से कामाख्या की तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन रवाना



उदयपुर।  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत उदयपुर से कामाख्या जाने वाली ट्रेन रविवार को उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना हुई। आज सुबह उदयपुर शहर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व विधायक एवं गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया।
इस दौरान समस्त अतिथियों ने तीर्थयात्रियों को राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रा की सौगात देने पर बधाई दी और उनकी यात्रा की सफलता की कामना की। इस मौके पर समाजसेवी दिनेश श्रीमाली, राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड सदस्य प्रताप सिंह राजपुरोहित, टीएसी एवं राज्य स्तरीय बीसूका समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या, देवस्थान विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओपी जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर, पूर्व आयुक्त अशोक यादव, सहायक आयुक्त जतिन गांधी व गौरव सोनी, निरीक्षक शिवराज सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री व उनके परिजन मौजूद रहे।
1110 तीर्थयात्री करेंगे यात्रा:
देवस्थान विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस ट्रेन में 1110 वरिष्ठ नागरिक यात्री, 38 राजकीय स्टाफ सहित कुल 1148 यात्री यात्रा करेंगे। इसमें उदयपुर संभाग के 180 यात्रियों सहित जयपुर संभाग के 325, जोधपुर के 179, बीकानेर के 121 , अजमेर संभाग के 133, भरतपुर के 146 व कोटा के 26 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा का अवसर मिला है।  

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *