Jaipur. राजस्थान के कृषि मंत्री और भाजपा का चर्चित चेहरा डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने मंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया हैं ये बात उन्होंने स्वयं एक न्यूज चैनल से बातचीत में कही है।
मीना के इस्तीफे के बाद राजस्थान की राजनीति में खलबली मच गई हैं। असल में भाजपा के सत्ता में आने से पहले किरोड़ीलाल मीना के आंदोलन से राजस्थान में उन्होंने अलग ही पहचान बनाई हैं
मीना ने इस्तीफा देने के पीछे एक ही वजह बताई है कि लोकसभा चुनाव में जो सीटें जीतने का मैंने दावा किया वो हार गए जबकि मैने जनता के बीच बोला चुका हूं कि हार गए सीटें तो किरोड़ी मंत्री पद छोड़ देगा।
मीना ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा लेकिन मैंने त्याग पत्र दे दिया हैं, मीनाा ने कहा कि वे इसी वजह से कैबीनेट की बैठक में नहीं गए और सरकारी गाड़ी से लेकर सुविधाओं को भी छोड़ दिया था।
मीना ने पूर्व में एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई’ तब से उनके इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे।
अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि क्यों किरोड़ीलाल मीना का इस्तीफा भाजपा स्वीकार करेगी क्या, वैसे सीएम ने मना तो कर दिया लेकिन अब दिल्ली संगठन का क्या रूख रहता है उसी पर आगे की तस्वीर तय होगी। किरोड़ी राजस्थान भाजपा के दमदार नेताओं में आते है इसलिए भाजपा उनको मनाने की कोशिश करेगी।
जानिए सलूम्बर उप चुनाव का पूरा शिड्यूल और कहां होगी मतगणना
उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को देश भर के विभिन्न राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सलूम्बर…