जयपुर। राजस्थान में 13 जिलों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू वापस बढ़ा दिया है। कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और शहरी सीमा के भीतर नाइट कर्फ्यू लागू होगा। पूर्व के आदेश को लेकर दिसम्बर समाप्त होने के साथ ही इस बात का संशय हो गया था कि नाइट कर्फ्यू रहेगा या खत्म हो गया है, अब सरकार ने इसे फिर आगे बढ़ा दिया है। यह 15 जनवरी तक रहेगा और इसके बाद फिर से समीक्षा की जाएगी।
एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत
उदयपुर। अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त…