

जयपुर। दौसा के पूर्व एसपी IPS Manish Agarwal को मंगलवार को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। उन पर Dausa एसपी रहते हुए हाइवे बना रही कंपनी को धमकाकर रिश्वत लेने का आरोप है। अग्रवाल को दोपहर में यहां झालाना स्थित एसीबी ऑफिस लाया गया। एसीबी महानिदेशक BL SONI ने बताया कि मनीष के घर की तलाशी की जा रही है। बता दे कि एसीबी ने 13 जनवरी को बांदीकुई की एसडीएम रही पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम रहे पुष्कर मित्तल और दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया था।