भींडर (उदयपुर)। वल्लभनगर के विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत को उदयपुर के भींडर में जनता ने अंतिम विदाई दी। वहां पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। शक्तावत की पार्थिव देह उदयपुर से सुबह रवाना हुई जो करीब सवा बारह बजे भींडर के पास पहुंची। शक्तावत को कार्यकर्ताओं ने नमन करते हुए नारे लगाए। भींडर में बड़ी संख्या में शक्तावत को चाहने वाले पहुंचे और पूरा बाजार बंद रहा।
पिछोला झील में 6.10 फीट पानी, फतहसागर भरने वाले तालाबों में आया पानी
उदयपुर. मानसून की मेहरबानी उदयपुर पर बरकरार है। अब उदयपुर की झीलों को भरने की बारी है। अभी पिछोला झील में एकाएक पानी की आवक हुई है तो अब फतहसागर…