घूंघट की ओट से बाहर निकल ग्रामीण महिलायें कर रही अपना व्यवसाय

उदयपुर। हेण्ड इन हेण्ड इंडिया समूह ने विगत 5 वर्षो में राइज़ अप वूमन राजस्थान-लर्निंग इवेन्ट नामक प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर, सिराही, जोधपुर व गोगुन्दा की 60 ग्राम पंचायातों की 10 हजार से अधिक महिलाओं के साथ काम कर न केवल उनकी दशा व दिशा बदली वरन् महिलाओं को घूंघट की ओट से बाहर निकाल उनके व्यवसाय को स्थानीय स्तर से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में पंहुचानें में सहायता की।
हेण्ड इन हेण्ड इंडिया के 5 वें स्थापना समारोह के अवसर पर ओरियन्टल पैलेस रिसोर्ट में आयोजित एक समारोह में उपरोक्त जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उदयपुर, सिरोही व गोगुन्दा क्षेत्र की 300 से अधिक महिलायें मौजूद थी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए हेण्ड इन हेण्ड इंडिया की अध्यक्ष मधु सरण ने बताया कि संस्था ने इन 5 वर्षो के दौरान ग्रामीण महिलाओं के साथ काम करते हुए उन्हें इतना मजबूत बना दिया कि आज वे आपस में समूह बनाकर पैसा एकत्रित कर एक दूसरे को ऋ़ण देकर व्यवसाय को आगे बढ़़ानें में आपसी सहयोग कर रही है।
कुछ महिलायें इतना आगे बढ़ गयी है कि वे देश भर में अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट से अपना व्यवसाय संचालित कर रही है। उन्हें आगे बढ़ने में शुरूआती दौर में काफी परेशानियां आई लेकिन बाद में घर से सहयोग मिल जाने पर वे आज अपने अपने क्षेत्र की प्रभावित महिलायें बन गयी है।
प्रबन्ध न्यासी एन.कृष्णन ने कहा कि संस्था का मुख्यालय चैन्नई है और वह स्वीडन के सहयोग से इस प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण महिलाओें की आर्थिक स्थिति को सुधारने, उन्हें हर क्षेत्र में सशक्त बनानें का कार्य कर रही है। संस्था के सीओओ राधा कृष्णन कोंडा ने कहा कि अब भारत की तस्वीर बदल रही है और उस बदलती तस्वीर मेंसबसे अधिक योगदान ग्रामीण महिलाओं का होगा।


संस्थान की नॉर्थ इंडिया की मुख्य महाप्रबन्धक प्रियंका डाले ने बताया कि इस प्रोेजेक्ट के बाद संस्था अपने दूसरे प्रोजेक्ट एमपावर हर पर कार्य कर इस क्षेत्र में आगे बढ़़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने विगत 5 वर्षो के दौरान महिलाओं के साथ किये गये कार्य को पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन एवं एक शॅार्ट फिल्म के जरिये बताया। वहां पर लोग काम की तलाश में पलायन कर रहे थे,ऐसे में सस्था ने पलायन रोक कर महिलाओं को मजबूत बनाने का कार्य किया। जिसमें सफलता मिली।
समारोह में स्वीडन की लिण्डा,श्रेया मुखर्जी,जोसफ मोजेस,श्रेनिक छाबड़ा, मुख्य अतिथि रोटरी ब्क्लब उदयुपर के अध्यक्ष गिरीश मेहता, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने भी समारोह को संबोधित किय। इन सभी अतिथियों का स्वागत राजस्थान राज्य के प्रोगाम मेनेजर राजीव पुरोहित ने किया और अंत में आभार ज्ञापित किया। अतिथियों ने संस्था द्वारा महिलाओं की उपलब्धियों पर प्रकाशित तीन पुस्तकों का विमोचन किया।
समारोह में भाविनी शर्मा,शैलेष,शिवानी,प्र्रकाश, राकेश,डॉ. भटनागर,शरद माथुर,साक्षी,डॉ. हर्षा,शशि सुधीर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम में इन क्षेत्रों से आयी कुछ महिलाओं ने अपनी स्फालता की कहानी को बताया। कार्यक्रम में 5 हजार सीड बॉल का भी वितरण किया गया।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन