उदयपुर में 80 लाख के डायलिसिस प्रोजेक्ट, जाने कैसे करा सकते डायलिसिस

उदयपुर। विश्व के सबसे बड़े सेवाभावी संगठन लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष ब्राजील के फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा व उनकी पत्नी एमरीलैस ऑलीवीरा दो दिवसीय यात्रा पर 11 दिसम्बर को उदयपुर पंहुचेंगे। लायन्स क्लब द्वारा संचालित किया जाने वाला यह राज्य का पहला डायलिसिस सेन्टर है।
लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक लायन डॉ वी.के.लाडिया ने बताया कि जहंा वे लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय फाउण्डेशन , पेसिफिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं  शहर के करीब 25 दानदाताओं के सहयोग से हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स भवन में स्थापित 80 लाख की लागत से निर्मित डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन करंेगे। इस सेन्टर में 6 मोर्डर्न डायलिसिस मशीनें लगायी गई है। इस सेन्टर में असहाय,निर्धन एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर बीपीएल किडनी रोगियों का निःशुल्क डायलिसिस किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शहर का यह पहला इतना बड़ा प्रोजेक्ट है जो किसी भी स्वयं सेवी संस्था द्वारा अपने भवन में स्थापित किया गया है और इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिये शहर मे ंपहली बार लायन्स क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे है।  इस सेन्टर का प्रबन्धन भीलों का बेदला स्थित पेसिफक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल द्वारा किया जोयगा। यहंा पर पीएमसीएच के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सोनी व उनकी टीम द्वारा किडनी रोगियों का डायलिसिस किया जायेगा। उद््घाटन समारोह के विशिष्ठ अतिथि पीएमसीएच के संस्थापक एवं चेयरमैन राहुल अग्रवाल होंगे।
लायन्स क्लब के मल्टीपल कोन्सिल के पूर्व चेयरमैन लायन अरविन्द शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब विश्व का सबसे बड़ा सेवा भावी संगठन है जो 209 देशों में करीब 14 लाख सदस्यों व 49 हजार क्लबों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पंहुच कर जरूरतमंदो की सेवा कर रहा है। शहर में लायन्स क्लब द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय सहित शहर के अनेक स्थानों पर स्थायी सेवा कार्य संचालित किये जा रहे है जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे है।


लायन्स क्लब के हरीश आचार्य के बताया कि 11 दिसम्बर को शाम को होटल रमाडा एनकोर मे लायन्स क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा व उनकी पत्नी एमरीलैस ऑलीवीरा के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें दान देने वाले मुख्य लोगों एवं लायन्स क्लब के चुनिन्दा सदस्यों को मेडल एंव सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जायेगा।
लायन्स क्लब उदयपुर के जी.के.सोमानी ने बताया कि 12 दिसम्बर को लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा लायन्स प्रान्त 3233ई-2 के प्रान्तपालों व पूर्व प्रान्तपालों की बैठक लेकर भावी सेवा कार्याे पर चर्चा करेंगे। लायन्स क्लब के रिज़न चेयरमैन लायन के.वी.रमेश ने बताया कि 12 को ही सिटी पैलेस में अध्यक्ष फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा की लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के साथ मुलाकात होगी। शाम को वे उदयपुर के भ्रमण करंेंगे और 13 को बेंगलुरू के लिये प्रस्थान करेंगे।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन