उदयपुर डेस्क. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात के कारण उदयपुर में दूसरी रात को भी झमाझम बारिश हुई। आज सवेरे भी उदयपुर शहर और गांवों में बारिश हो रही है। मंगलवार को भी राजस्थान के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
उदयपुर और सलूंबर जिले में बीती रात से बारिश का दौर चल रहा है। आज सवेरे भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और तेज बारिश चल रही है। कई बच्चे आज खराब मौसम के चलते स्कूल नहीं गए तो बारिश के बीच सर्दी बढ़ गई है और किसानों के खेतों में पड़ी फसलें खराब हो रही है।
उदयपुर जिले के मावली में 12, कुराबड़ में 19, लसाड़िया में 35, सराड़ा में 30, झल्लारा में 39, सलूंबर में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में 44, प्रतापगढ़ शहर में 70, दलोत में 28, छोटी सादड़ी में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में 17, गंगरार में 25, कपासन में 27, भूपालसागर में 26, राशमी में 16 एमएम बारिश हुई।
संभाग के राजसमंद जिले के देलवाड़ा में 21, राजसमंद शहर में 10, सरदारगढ़ में 11, नाथद्वारा और रेलमगरा में 9-9 एमएम मापी गई।
मौसमविद् प्रो. नरपत सिंह राठौड़ कहते है कि मध्य अरब सागर में 16 अक्टूबर को बने चक्रवात का प्रभाव है। इससे उत्तरी अरब के कोंकण तट के समीप बने अवदाब से मेवाड़-वागड़ में बादल छाए हुए हैं। ऐसे में हल्की बरसात होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में अरब सागरीय विक्षोभ का प्रभाव अगले दो-तीन दिन तक मेवाड़ पर बना रहेगा।







