उदयपुर, जयपुर। राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के प्रबल कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम” राजस्थान युवा सभा” का निर्धारित कार्यक्रमानुसार जयपुर में सम्पन्न हुआ। विधानसभा में हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर- किशोरियों के सशक्त भविष्य के लिए सुदृढ़ मानसिक स्वास्थ्य और उचित केरियर मार्गदर्शन की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त करने थे।
उदयपुर के मावली ब्लॉक के ग्रामीण अंचल सवानिया निवासी हिमानी श्रीमाली ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गाँव, पंचायत, ब्लॉक एवं जिले का नाम रोशन किया। युवा संसद के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई हिमानी श्रीमाली ने विधानसभा में। लोपड़ा विद्यालय की कक्षा बारवीं कला वर्ग की नियमित विद्यार्थी है हिमानी श्रीमाली। मावली ब्लॉक के सीबीईओ सुख लाल गुर्जर ने हिमानी श्रीमाली , विद्यालय स्टाफ, परिवारजनों को बधाई दी। पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान आने पर बधाइयाँ देकर खुशियाँ मनाई गई थी।

आज राज्य स्तर पर छाया हिमानी श्रीमाली का दमदार भाषण।उदयपुर जिले के लिए रहा गौरव का दिन। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्राध्यापक माला रामावत के निर्देशन में तैयारी का अवसर मिला था। जिला स्तर पर प्रतियोगिता में मावली ब्लॉक के प्रभारी शांति लाल मीणा रहे थे। ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा मावली के संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी गतिविधि प्रभारी ने उक्त उपलब्धि में समस्त सहयोग कर्ताओं, हिमानी के परिवारजनों को बधाई दी । सोमवार को दोपहर निर्धारित समय पर विधानसभा के लाईव प्रसारित कार्यक्रम का बेसब्री से प्रतिक्षा करते हुए नागरिकों को देखा गया। हिमानी श्रीमाली का विधानसभा से लाईव देख कर, उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया था।





