उदयपुर (अमोलक न्यूज Amolak News)। आगामी विराट हिन्दू सम्मेलन (दिनांक 18 जनवरी 2026) के प्रति जन-जागृति एवं सामाजिक चेतना के उद्देश्य से उदयपुर के बड़गांव बस्ती में एक भव्य मशाल यात्रा का आयोजन किया गया।
मशाल यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र “हिन्दू एकता जिंदाबाद”, “सनातन धर्म की जय”, “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
आयोजन समिति द्वारा जानकारी दी गई कि 18 जनवरी 2026 को आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज, प्रसिद्ध पत्रकार सुश्री रुबिका लियाकत तथा राष्ट्रीय गौ सेवा प्रमुख श्री अजित महापात्रा जी विशेष रूप से सहभागिता करेंगे, जिससे सम्मेलन को वैचारिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गरिमा प्राप्त होगी।
मशाल यात्रा में समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विराट हिन्दू सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन के माध्यम से समाज में हिन्दू एकता, सांस्कृतिक जागरण एवं राष्ट्रभावना का सशक्त संदेश दिया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओमशंकर श्रीमाली, आयोजन संयोजक डॉ. अनिल मेहता, प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक श्री अनुराग सक्सेना, श्री पन्नालाल शर्मा, श्री गेहरीलाल शर्मा, श्री कैलाश शर्मा, श्री दिनेश शर्मा, श्री दीपक श्री गणेशलाल जी शर्मा, डॉ. देवेंद्र श्रीमाली, श्री अशोक शर्मा, श्री रोहन श्रीमाली, श्री दीपक सिंघवी, श्री प्रफुल्ल श्रीमाली, श्री पुष्कर शर्मा, श्री हितेश जी, श्री श्यामसुंदर श्रीमाली, श्री खुबीलाल सुथार, श्री टम्मूनाथ जी, पं. पुष्कर, श्री देवीलाल श्रीमाली, श्री सत्यप्रकाश जी, श्री रामप्रसाद जी, श्री जमनालाल ओझा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, युवा एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने बताया कि मशाल यात्रा के साथ-साथ आगामी दिनों में वाहन रैली, सामूहिक धार्मिक आयोजन, घर-घर संपर्क अभियान एवं भगवा ध्वज स्थापना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मेलन की व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक धनराज जी ने सम्बोधित करते हुए एक स्वर में विराट हिन्दू सम्मेलन को भव्य, अनुशासित एवं ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।






