टॉप न्यूज/राजनीति

शाह बोले गहलोत अपने बेटे वैभव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते, शाह की उदयपुर में सभा

शाह बोले गहलोत अपने बेटे वैभव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते, शाह की उदयपुर में सभा

उदयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस उम्र में बेमतलब घूम रहे हैं। वे अपने बेटे वैभव गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है।
शाह ने ये बात आज शुक्रवार को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में जनसभा में कही। उन्होंने कहा की उदयपुर की इस सभा का वीडियो गहलोत को भेजा जाए तो उन्हें समझ में आ जाएगा की राजस्थान में परिवर्तन की तैयारी है।

उदयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा में जनता से अभिवादन करते

उन्होंने भारत माता की तीन बार जयकारें लगाकर संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल गरीब कल्याण के साल रहे हैं। आने वाले समय में वर्ष 2023 में भाजपा राजस्थान में सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा मैं देश भर में घूमकर आया। वहां मोदी को जो समर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट है कि 2024 में मोदी सरकार 300 से अधिक सीटें प्राप्त करेगी।


उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गिनाई और कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान में लाखों परिवारों तक शुद्ध पानी पहुंचाया, लाखों परिवारों को उज्ज्वला के कनेक्शन दिए, लोगों को घर दिए हैं।
शाह दोपहर 12.15 बजे विशेष विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां से दोपहर 1.12 बजे वे सभा स्थल पर पहुंचे। इसके बाद दोपहर 1.43 बजे अमित शाह ने सभा को संबोधित करना शुरू किया। 2.11 बजे भाषण का समापन हुआ।

उदयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को तीर कमान भेंट करते हुए

गृहमंत्री के हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आदि ने स्वागत किया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत] राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा के उपनेता सतीश पुनिया, अरुण चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में नेता मंच से अभिवादन करते हुए

राजे को नहीं बुलाया तो अमित भाई ने इशारा किया
शाह के पहुंचने के बाद सभा को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधित किया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने संबोधन के लिए गृहमंत्री को आमंत्रित किया तो गृहमंत्री शाह ने पहले वसुंधरा राजे को बुलाने के लिए कहा। बाद में राजे ने अपनी बात रखी।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *