उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने अविनाश तोतलानी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग में आयकर के विभिन्न प्रावधानों के बारे में व्यष्टि करदाता की जागरूकता और धारणाओं का अध्ययन (अजमेर जिले के विशेष संदर्भ में) विषय पर अपना शोधकार्य सहायक आचार्य डॉ. आशा शर्मा सहायक आचार्य के निर्देशन में पूरा किया।






