उदयपुर । शनिवार को बोहरा समुदाय ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया। जहाँ दो साल से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन में बीच ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया गया था एवं ईद के मौके पर पड़ी जाने वाली विशेष नमाज़ घर पर ही रह कर अदा की गई। वहीँ सारी पाबंदियां हटने के बाद समुदाय के लोगो में ईद को लेकर उत्साह है। इधर, जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को ईद-उल-जुहा (10 जुलाई) की बधाई और शुभकामना दी है।

सुधारवादी बोहरा समुदाय (बोहरा यूथ) से संबद्ध दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की आज सुबह शनिवार ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद (छोटी बोहरवाड़ी), चमनपुरा, खारोल कॉलोनी एवं पुला स्थित हाल में अदा की गई। दाऊदी बोहरा जमात के सचिव ज़ाकिर पंसारी ने बताया की आज ईद उल अज़हा के अवसर पर बोहरवाड़ी स्थित जमातखाने में सामूहिक नियाज़ का आयोजन भी किया गया है।

इस अवसर पर दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष अब्बास अली नाथजीवाला ने बताया की ईद की नमाज़ के बाद हमारे मुल्क और उदयपुर में शांति और सौहार्द्र के लिए दुआ की गई। उन्होंने बताया की ईद उल अज़हा केवल जानवर की क़ुरबानी का नाम नहीं है बल्कि अपने मन की साड़ी बुराइयां और दुर्भावना के त्याग का नाम है।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *