उदयपुर में बीसीआई का शपथ ग्रहण, पूर्व मंत्री राजानी-बदलाव के साथ आगे बढ़े

उदयपुर (अमोलक न्यूज Amolak News)।  उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) के उदयपुर चैप्टर, बीसीआई उत्सव एवं बीसीआई युवा का शपथ ग्रहण समारोह ‘द प्लेज’ हिस्टोरिया रॉयल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में न केवल संगठन के नए नेतृत्व की औपचारिक घोषणा की, बल्कि बीसीआई के उद्देश्य, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बीसीआई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को बीसीआई किट, सर्टिफिकेट, बेच आदि प्रदान किए गए।

बीसीआई के फाउंडर एंड चैयरमेन मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी एवं विख्यात आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने निभाई। दोनों अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अतिथियों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। साथ ही, कहा कि व्यवसाय का वास्तविक उद्देश्य केवल लाभ अर्जन नहीं, बल्कि समाज, शिक्षा और संस्कारों में सकारात्मक योगदान देना होना चाहिए।

अनुभव, समय और बदलाव के साथ आगे बढ़े : पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी

समाजसेवी एवं पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का समय तेज़ी से बदल रहा है और इसके साथ-साथ व्यापार और बिजनेस के तरीके भी बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में आवश्यक है कि हम समय की मांग को समझते हुए अपने व्यापार को नई सोच और नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उदयपुर से कोई बड़ा संगठन निकलकर नाम रोशन करता है, तो यह शहर के लिए गर्व की बात होती है।

संभावनाओं को पहचानकर पहला कदम उठाएं : आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा

आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि संभावनाएँ हर जगह मौजूद होती हैं। उन्होंने बताया कि सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम उन संभावनाओं को पहचानकर उनका कितना सही उपयोग कर पाते हैं। उन्होंने अपने जीवन के दो प्रसंगों के माध्यम से समझाया कि अवसर को समय पर पकड़ना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केवल सोचने से नहीं, बल्कि प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। यदि हम पहला कदम उठाने का साहस करें, तो सफलता निश्चित रूप से हमारा साथ देती है।

बीसीआई का विजन हर सदस्य को एक सशक्त व्यापारिक मंच प्रदान करना : मुकेश माधवानी

बीसीआई के फाउंडर एंड चैयरमेन मुकेश माधवानी ने अपने स्वागत भाषण बीसीआई की शुरुआत और इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बीसीआई का विजन हर सदस्य को एक सशक्त व्यापारिक मंच प्रदान करना है। संगठन की स्थापना की सोच साझा की। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल बिज़नेस सर्कल केवल एक नेटवर्किंग मंच नहीं, बल्कि विश्वास, पारदर्शिता और सहयोग पर आधारित एक बिज़नेस परिवार है। उन्होंने बताया कि बीसीआई छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करता है, जहाँ प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहयोग के माध्यम से सामूहिक विकास को प्राथमिकता दी जाती है।

बीसीआई उदयपुर, उत्सव और युवा से इन पदाधिकारियों ने ली शपथ

बीसीआई के फाउंडर एंड चैयरमेन मुकेश माधवानी ने बताया कि समारोह में बीसीआई की तीनों महत्वपूर्ण विंग्स के अध्यक्षों ने कार्यभार संभाला, जिसमें देवेंद्र सिंह करीर ने बीसीआई उदयपुर के अध्यक्ष, संजीव पटवा ने बीसीआई उत्सव के अध्यक्ष और दिग्विजय रजक ने बीसीआई युवा के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। इसी क्रम में विप्लव कुमार जैन को बीसीआई उदयपुर के चीफ एडवाइजर की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालते हुए अमृता बोकड़िया महासचिव-बीसीआई उदयपुर, कुणाल पांचाल सचिव-बीसीआई उत्सव और बीसीआई युवा के सचिव शिवम लोढ़ा ने अपने पद की शपथ ग्रहण की। वित्तीय प्रबंधन हेतु रीना गोस्वामी को कोषाध्यक्ष-बीसीआई उदयपुर, धीरज वैदिक को कोषाध्यक्ष-बीसीआई उत्सव और भाविका रजक ने कोषाध्यक्ष बीसीआई युवा की शपथ ली।

मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई उदयपुर की कार्यकारिणी के अन्य प्रमुख पदों पर दिलीप बालचंदानी ने कार्यकारी उपाध्यक्ष, एकार्थ पुरोहित ने उपाध्यक्ष के रूप में शपथ ली। साथ ही जीवन सिंह सोलंकी व कन्हैया राजगोपाल ने संयुक्त सचिव और सी.पी. शर्मा ने संयुक्त कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाला। संगठन की मजबूती के लिए निदेशकों की भी नियुक्ति की गई, जिनमें विवान बंसल (बिजनेस ग्रोथ), अक्षय समर (मेंबर्स डेवलपमेंट), राधिका सोमानी (पीआर एवं मीडिया), विपुल जोशी (कंप्लायंस एवं एथिक्स), रतन सिंह सोलंकी (कनेक्ट एवं कोलैबोरेशन), मुकेश गुरानी (स्ट्रेटेजी एवं चैप्टर डेवलपमेंट) और पियूष कोठारी (मेंबर एंगेजमेंट) शामिल हैं। इसके अलावा बीसीआई उदयपुर, बीसीआई उत्सव और बीसीआई युवा के सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

व्यवसायियों को सही दिशा, नैतिक मंच और भरोसेमंद नेटवर्क की आवश्यकता : देवेन्द्र सिंह करीर

बीसीआई उदयपुर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह करीर ने अपने संबोधन में ‘बीसीआई क्यों’ की संकल्पना को स्पष्ट करते हुए कहा कि आज के व्यवसायियों को केवल संपर्क नहीं, बल्कि सही दिशा, नैतिक मंच और भरोसेमंद नेटवर्क की आवश्यकता है, और बीसीआई इसी आवश्यकता की पूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि बीसीआई का उद्देश्य व्यवसाय के साथ-साथ नेतृत्व विकास, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी सुदृढ़ करना है। बीसीआई उत्सव के अध्यक्ष संजीव पटवा ने भी अपने संबोधन में टीम की एकजुटता और भविष्य की व्यापारिक योजनाओं पर बल दिया। उन्होंने बीसीआई से जुड़कर व्यापार वृद्धि के बारे में बताते हुए इससे जुड़ने का आव्हान किया। बीसीआई उदयपुर की महासचिव अमृता बोकड़िया ने संगठन की कार्यप्रणाली और आगामी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीसीआई एक स्ट्रक्चर्ड, ट्रांसपेरेंट और रिज़ल्ट-ओरिएंटेड प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने भविष्य की योजनाओं में नियमित बिज़नेस मीटिंग्स, प्रशिक्षण सत्र, युवा एवं महिला उद्यमियों के लिए विशेष कार्यक्रम और सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों की जानकारी साझा की। बीसीआई उदयपुर कार्यकारिणी से विवान बंसल ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और प्रतिभागियों का आभार जताया।

Related Posts

मावली के कई स्कूलों में छात्राओं को दी साइकिलें

उदयपुर (अमोलक न्यूज Amolak News)। मावली ब्लॉक एवं खेमली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साईकिल वितरण का आयोजन किया गया।कक्षा 09 में अध्ययनरत बालिकाओं को अपने निवास स्थान…

लदानी में फतहनगर हिन्दू सम्मेलन का दिया आमंत्रण पत्र

उदयपुर (अमोलक न्यूज Amolak News)। फतहनगर मंडल का विशाल हिन्दू सम्मेलन एक फरवरी को फतहनगर में आयोजित किया जा रहा है।एक फरवरी को एक बजे कलश यात्रा अखाड़ा मंदिर फतहनगर…

You Missed

मावली के कई स्कूलों में छात्राओं को दी साइकिलें

  • January 29, 2026
  • 16 views
मावली के कई स्कूलों में छात्राओं को दी साइकिलें

लदानी में फतहनगर हिन्दू सम्मेलन का दिया आमंत्रण पत्र

  • January 29, 2026
  • 73 views
लदानी में फतहनगर हिन्दू सम्मेलन का दिया आमंत्रण पत्र

गेहूं खरीद के लिए 1 फ़रवरी से करवा सकेंगे पंजीकरण, जानिए भाव

  • January 29, 2026
  • 5 views
गेहूं खरीद के लिए 1 फ़रवरी से करवा सकेंगे पंजीकरण, जानिए भाव

दैनिक भास्कर डिजिटल के मुकेश हिंगड़ सम्मानित

  • January 29, 2026
  • 26 views
दैनिक भास्कर डिजिटल के मुकेश हिंगड़ सम्मानित

डी पी एस, उदयपुर के रितिशा-रेयांश ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • January 29, 2026
  • 18 views
डी पी एस, उदयपुर के रितिशा-रेयांश ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

यूजीसी के काले कानून के विरोध में मेवाड़ से उग्र आंदोलन की हुंकार

  • January 29, 2026
  • 11 views
यूजीसी के काले कानून के विरोध में मेवाड़ से उग्र आंदोलन की हुंकार