मुंबई। महाराष्ट्र का मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट CSMIA पर 20 नवंबर को छह घंटे के लिए उड़ान सेवाएं बंद रहेंगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दोनों रनवे पूरी तरह बंद रहेंगे। यह फैसला मानसून के बाद होने वाले वार्षिक मेंटेनेंस के लिए लिया गया है, ताकि सुरक्षा और संचालन से जुड़े मानकों को बेहतर बनाया जा सके।
अधिकारिक बयान के मुताबिक, बंद के दौरान रनवे की गहन जांच, सतह की मरम्मत, रनवे लाइटिंग, मार्किंग और ड्रेनेज सिस्टम जैसे कई तकनीकी हिस्सों का परीक्षण किया जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि यह काम अंतरराष्ट्रीय उड़ान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
यहां रोजाना करीब 950 उड़ानें संचालित होती हैं। इसमें मुख्य रनवे 9/27 और सेकेंडरी रनवे 14/32 शामिल हैं, जो एक दूसरे को इंटरसेक्ट करते हैं। मेंटेनेंस के चलते उड़ानों पर असर पड़ेगा। इधर, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) अगले महीने 25 दिसंबर से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है। क्रिसमस के दिन ही एयरपोर्ट पर पहली यात्री उड़ान उतरेगी और उसी दिन कुल 23 विमान उड़ान भरेंगे।







