उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाई में मंगलवार दिनांक 09.12.2025 को तारा संस्थान सेक्टर -6 उदयपुर की और से कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने गर्म वस्त्र पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।
विधालय की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने तारा संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तारा संस्थान द्वारा किया गया यह मानवीय कार्य ना केवल छात्राओं को शीत ऋतू से सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि समाज में सहयोग एवं संवेदनशीलता का सन्देश भी देता है | उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चो के भविष्य निर्माण में सकारात्मक प्रभाव डालते है।
तारा संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था समय-समय पर शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े कार्य करती रहती है और आगे भी इसी दिशा में सहयोग जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ ने भी तारा संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया।







