सभी स्कूल और आंगनवाड़ी में पेयजल सुविधा होगी सुनिश्चित

उदयपुर। डिस्ट्रिक माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग कमेटी की बैठक गुरूवार शाम जिला परिषद सभगार में कमेटी अध्यक्ष व जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व में स्वीकृत अप्रारंभ कार्यों को निरस्त करने तथा 400 करोड़ रूपए के नवीन कार्यों के प्रस्ताव लिए गए।

बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा, खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार तथा धरियावाद विधायक थावरचंद डामोर भी मौजूद रहे।

प्रारंभ में माइनिंग इंजीनियर आरिफ अंसारी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए डीएमएफटी की संरचना और गत वर्षों में हुए कार्यों की जानकारी दी। अंसारी ने बताया कि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2023-24 तक उदयपुर जिले में डीएमएफटी मद से 269 करोड़ के 1106 कार्य स्वीकृत हुए। इनमें से 237 कार्य पूर्ण हुए हैं। कई काम प्रगतिरत हैं और कुछ कार्य तकनीकी कारणों से शुरू नहीं हो पाए हैं। उन कार्यों की लागत भी अब बढ़ चुकी है।

बैठक में अप्रारंभ सभी कार्यों को निरस्त करने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी जनप्रतिनिधियों और सदस्यों ने समर्थन किया। जिला कलक्टर ने उक्त कार्यों में से जो फिजिबल हों उनके नवीन प्रस्ताव विधायकगण की ओर से प्राप्त होने पर दोबारा स्वीकृत किए जाने की बात कही। जिला कलक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों व सदस्यों से डीएमएफटी के प्रावधान अनुसार पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रस्ताव दिए जाने पर जोर दिया। बैठक में जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।  
स्कूलों भवनों की मरम्मत, नवीन कक्षा कक्ष भी
बैठक में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने जर्जरहाल विद्यालय भवनों की मरम्मत तथा आवश्यकता वाले विद्यालयों में नवीन कक्षा कक्ष निर्माण की पैरवी की। इस पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100-100 विद्यालय भवनों की मरम्मत के लिए 5-5 लाख रूपए स्वीकृत करने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव अनुसार प्राथमिकता के आधार पर नवीन कक्षा कक्ष निर्माण की स्वीकृति जारी किया जाना भी तय किया।
पेयजल व्यवस्था पर भी फोकस
बैठक में पेयजल व्यवस्था पर भी विशेष फोकस किया गया। जिला कलक्टर ने जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों की रायशुमारी के आधार पर प्रस्ताव तैयार करने के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100-100 नए हैण्डपंप के भी प्रस्ताव लिए। उदयपुर पेराफेरी के भुवाणा में पेयजल प्रबंधन के लिए करीब 4 करोड़ रूपए सहित तकरीबन 8.50 करोड़ के प्रस्ताव भी लिए।
यह भी लिए प्रस्ताव
बैठक में शहर विधायक ताराचंद जैन ने आयड़ नदी में हुए कब्जों को हटाने तथा दोबारा कब्जे न हो इसके लिए फेसिंग कराने की मांग रखी। इस पर फेसिंग कार्य के लिए प्रस्ताव लिए। इसके अलावा केसरियाजी में नदी पर बनी रपट पर बड़े यातायात के दबाव को देखते हुए 4 करोड़ रूपए की लागत से पुलिया निर्माण व सड़क सुदृढीकरण पर भी सहमति बनी। बडी स्थिति टीबी हॉस्पीटल में 150 बेड के नवीन ब्लॉक के लिए 10 करोड़ तथा टीबी हॉस्पीटल की चारदीवारी निर्माण के लिए भी प्रस्ताव स्वीकार किए गए। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य कार्यों के प्रस्ताव लिए गए।
विभागीय कमेटी करेगी समसा के कार्यों की रिपोर्ट
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने समग्र शिक्षा विभाग के माध्यम से किए जा रहे कार्यों में से अधिकांश अधूरे होने की शिकायत की। इस पर समसा के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्य पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन एसडीएम लेवल कमेटी की रिपोर्ट के अभाव में अंतिम भुगतान बकाया है। इस पर जिला कलक्टर ने सदन की सहमति से विभागीय कमेटी से रिपोर्ट तैयार कर 5 दिन में प्रस्तुत किए जाने तथा रिपोर्ट के आधार पर बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए।
लागत बढ़ने पर चैयरमैन स्वीकृति के लिए अधिकृत
बैठक में बकाया कार्यों की समीक्षा के दौरान सामने आया कि कुछ कामों की लागत पूर्व में स्वीकृत राशि की तुलना में बढ़ गई है। ऐसे प्रकरणों का निस्तारण नहीं हो पाने से पेडेन्सी बढ़ी है। इस पर सदन ने प्रगतिरत कार्यों में मूल स्वीकृति से 20 प्रतिशत तक लागत बढ़ने पर उसकी रिवाईज सेंशन के लिए कमेटी चैयरमेन को अधिकृत करने तथा संशोधित स्वीकृति का अनुमोदन आगामी गवर्निंग कमेटी की बैठक में कराने का प्रस्ताव लिया।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन