उदयपुर। वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा Forest guard Exam की चतुर्थ पारी में परीक्षा केंद्र आलोक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय फतेहपुरा बदला रोड से एक अभ्यर्थी विक्रम बुरा निवासी हिसार (हरियाणा) को नकल करते पकड़ा गया है। एडीएम ओ पी बुनकर ने बताया कि परीक्षार्थी के निकट से निरंतर माइक्रोफोन स्पीकर जैसी आवाज़ आ रही थी। शक होने पर कांस्टेबल द्वारा जांच की गई तो अभ्यर्थी के पास से एक ब्लूटूथ डिवाईज बरामद हुआ। अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया है एवं नियमानुसार जांच की जा रही है।

वनपाल-वनरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी निशुल्क बसों से रवाना
जिला प्रशासन द्वारा वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के परिवहन हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गई। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि रविवार को भी रोडवेज की बसों से अभ्यर्थियों को निशुल्क उनके गंतव्य स्थल तक रवाना किया गया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा सहित पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने भी शालीनता का परिचय दिया और प्रशासन का सहयोग किया।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *