जयपुर। राजस्थान सरकार ने 5 IAS OFFICER के स्थानांतरण किए है। इसमें एक अधिकारी का पूर्व में किया गया तबादला निस्तर किया है। जयपुर विकास प्राधिकरण कमिश्नर आईएएस आनंदी का स्थानांतरण सहकारिता रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है।
दिल्ली से डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जेडीसी पद पर पोस्टिंग दी गई है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा का तबादला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग DIPR के आयुक्त और संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है।

कृषि, सहकारिता की प्रमुख सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल को अब कृषि, उद्यानिकी के प्रमुख सचिव और बीज निगम अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
देवस्थान विभाग उदयपुर के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर किया गया है।






