ACB की बड़ी कार्रवाई, भीलवाड़ा तहसीलदार सहित चार को पकड़ा, लाखों की नकदी भी बरामद

जयपुर में जानकारी देते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी व
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन.

जयपुर/भीलवाड़ा । ACBराजस्थान ने अपने इन्टेलिजेन्स शाखा द्वारा विकसित सूत्र सूचना पर सत्यापन के पश्चात जयपुर इकाई द्वारा विभिन्न टीमों सहित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को आरोपी लालाराम यादव, तहसीलदार भीलवाड़ा व दलाल कैलाश धाकड़ एवं मनोज घाकड़ एवं अन्य के 4 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एक महत्त्वपूर्ण सूत्र सूचना मिलने पर ब्यूरो मुख्यालय द्वारा लालाराम यादव, तहसीलदार तहसील भीलवाडा एवं उसके दलाल कैलाश धाकड निवासी बिजौलिया पर गोपनीय निगरानी रखी गई। निगरानी से तहसील / उपखण्ड कार्यालय के राजस्व व अन्य मामलों में सांठगांठ कर रिश्वती राशि के लेनदेन का मामला बनना पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी राजेन्द्र नैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ब्यूरो की विभिन्न टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये आज सुबह आरोपियों के 4 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।

ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार लालाराम यादव, तहसीलदार भीलवाडा द्वारा अपने दलाल कैलाश धाकड़, मनोज धाकड़ व पक्षकार दीपक चौधरी से सांठगांठ कर एक मामले में तीन लाख रूपये रिश्वती राशि स्वयं के भाई पूरणमल यादव निवासी सेवापुरा चाकसू के बैंक खाते में डलवाना सत्यापन से पाया गया। प्रकरण में लालाराम यादव, तहसीलदार भीलवाडा, दलाल कैलाश धाकड व उसके पुत्र मनोज धाकड निवासी बिजौलिया, दीपक चौधरी निवासी गणेश मंदिर के पास भीलवाड़ा व निवासी सेवापुरा चाकसू (तहसीलदार का बड़ा भाई) के निवास स्थानों की तलाशी ली गई, पूरणमल यादव, तलाशी में लालाराम तहसीलदार के भीलवाड़ा स्थित निवास से 5 लाख 37 हजार रुपये नगद तथा उसके दलाल कैलाश धाकड़ के बिजौलिया निवास से 12 लाख रुपये से अधिक नकद राशि सहित कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज / साक्ष्य मिले हैं। प्रकरण में रिश्वत देने वाले, बिचौलिये दलाल व रिश्वत मांगने व प्राप्त करने वाले लोकसेवक, सभी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य तलाशी में मिले हैं।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में विभिन्न टीमों द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी जारी है। संदिग्धों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण • योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

  • Related Posts

    उदयपुर में लघु उद्योग भारती ने महिलाओं को दिया नारी गौरव सम्मान

    उदयपुर। लघु उद्योग भारती, मुख्य महिला इकाई उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित ‘स्वयं सिद्धा 2025’ प्रदर्शनी के दूसरे दिन महिलाओं की प्रतिभा, नेतृत्व और समाज सेवा को सम्मानित करने हेतु…

    वात्सल्य सेवा समिति सदस्यों ने की गौ सेवा, महाकाल की आरती की

    उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति द्वारा एकादशी पर महाकालेश्वर मंदिर स्थित गौशाला में गौ सेवा एवं आरती की गई। समिति की ओर से प्रत्येक एकादशी पर यह आयोजन किया जाता है।वात्सल्य…

    You Missed

    पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में नवजात की सफल सर्जरी

    • November 4, 2025
    • 2 views
    पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में नवजात की सफल सर्जरी

    द प्रपोजल में दिखी प्यार की अनोखी दास्तां

    • November 3, 2025
    • 2 views
    द प्रपोजल में दिखी प्यार की अनोखी दास्तां

    उदयपुर में लघु उद्योग भारती ने महिलाओं को दिया नारी गौरव सम्मान

    • November 2, 2025
    • 6 views
    उदयपुर में लघु उद्योग भारती ने महिलाओं को दिया नारी गौरव सम्मान

    ऑनलाइन यूपीआई लेनदेन से ठगी राशि वापस लौटाई, जाने ऐसा हो तो क्या करें

    • November 2, 2025
    • 6 views
    ऑनलाइन यूपीआई लेनदेन से ठगी राशि वापस लौटाई, जाने ऐसा हो तो क्या करें