उदयपुर। राजस्थान में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत अधीक्षण खनि अभियन्ता, उदयपुर-वृत, उदयपुर एन.के. बैरवा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर (ग्रामीण) मुकेश साखला के निर्देशानुसार खान विभाग व पुलिस विभाग की टीम द्वारा भैसडा खुर्द, डबोक एवं घासा (मावली) में अवैध खनन और निर्गमन पर प्रभावी कार्यवाही की गई, जिससे खनन माफियाओं में हडकम्प मच गया एवं पुलिस विभाग की टीम को देखकर मौका स्थल से भाग गये।

गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धासा योगेन्द्र व्यास ने मौका स्थल पर पुलिस जाब्ता भेजकर खनिज मैसेनरी स्टोन में अवैध खनन में लिप्त पाई गई एक जे.सी.बी. व ट्रेक्टर को पकड कर खान विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर विभाग के तकनीकी कर्मचारी श्री धर्मपाल सिंह राणावत एवं श्री राकेश मेघवाल खनि कार्यदेशक मय बोर्डर होमगार्ड मय वाहन चालक श्री असलम के अवैध खनन स्थल पर पहुॅच कर मौका मुआयना कर उक्त वाहन जे.सी.बी. व ट्रेक्टर को जब्त सरकार कर जे.सी.बी. मालिक/वाहन चालक श्री जगदीश पिता प्रकाश माली एवं ट्रेक्टर मालिक/वाहन चालक श्री भैरूलाल पिता तुलसीराम जाति-भील, निवासी- बैरण थाना देलवाडा जिला राजसमद के विरूद्व पुलिस थाना डबोक में एफ.आई.आर दर्ज करवाई गई।

साथ ही निकट ग्राम गुडली तहसील-मावली में खनिज मैसेनरी का अवैध खनन/निर्गमन में लिप्त पाए जाने पर एक क्रम्प्रेशर एवं ट्रक को जब्त सरकार कर वाहन चालक श्री राजू पिता मांगीलाल भील, निवासी-भैसडा के विरूद्व पुलिस थाना डबोक में एफ.आई.आर दर्ज करवाई गई। पुलिस थानाधिकारी धासा श्री फैलीराम मीणा, की सूचना पर खान विभाग की टीम पुलिस थाना घासा पहुॅच कर अवैध निर्गमन में लिप्त एक ट्रेक्टर को जब्त सरकार पुलिस थाना को सुपुर्दगी में दिया गया। जिसमें नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण उदयपुर जिले में 20 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक खान एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर खनिज मैसेनरी स्टोन एवं खनिज बजरी के कुल प्रकरण 21, बनाए जाकर जिसमें 3 प्रकरणों में सम्बन्धित पुलिस थानो में एफ.आई.दर्ज कराई जाकर कुल शास्ति राशि रू. 5.92 लाख वसूली की गई।

खनि अभियन्ता उदयपुर चन्दन कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 116 प्रकरण बनाए जाकर 14 प्रकरणो में सम्बन्धित पुलिस थानो में एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाकर कुल शास्ति राशि रू. 78.89 लाख की वसूली गई। उन्होंने बताया कि अवैध खनन एवं निर्गमन करने वालो के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही की।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *