सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा को अंतिम नमन, सीएम भजनलाल भी आए सलूंबर

सलूंबर,उदयपुर। सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद आज शाम को सलूंबर के पास सेमारी पंचायत के लालपुरिया गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके दोनों बेटों ने उनके पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेता पहुंचे थे।
सीएम शर्मा ने लालपुरिया गांव में विधायक के निवास पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। शर्मा ने गुरुवार को सलूंबर के लालपुरिया (सेमारी) पहुंचकर स्व. मीणा की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. अमृतलाल के आकस्मिक निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि स्व. मीणा वर्ष 2013 से बतौर विधायक लगातार तीन बार से सलूम्बर की जनता की सेवा में जुटे हुए थे। समाजसेवा और जनता के हित में वे हमेशा तत्पर रहते थे।

शर्मा ने कहा कि स्व. अमृतलाल ने अपने जीवन में समाज के वंचित वर्गों के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया और क्षेत्र के विकास में अद्वितीय योगदान दिया। उनको एक जनप्रिय नेता के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, श्रीचंद कृपलानी, समाजसेवी दिनेश भट्ट सहित बड़़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि श्री मीणा के निधन के समाचार के पश्चात मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने गुरुवार को प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दु:ख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के सलूम्बर से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा जी के निधन से बहुत दुख हुआ है। वे पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने में भी बहुमूल्य योगदान दिया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने जताया दु:ख
भारतीय जनता पार्टी के सलूंबर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं तीन बार विधायक रहे अमृतलाल मीणा का देर रात्रि हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। इस घटना से भारतीय जनता पार्टी परिवार के सभी सदस्य स्तब्ध एवं शोकाकुल हो गए।
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद जी कटारिया ने अपने शोक संदेश में इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि यह एक अत्यंत कष्ट दायक घटना है उन्होंने कहा यह संगठन समाज एवं पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि यह पीड़ा वह व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। वर्षों तक उनके साथ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने का प्रयत्न किया अभी हाल ही में उनके पंजाब में राज्यपाल की शपथ ग्रहण के दौरान वह अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की पूरी एक बस लेकर वहां पहुंचे। ईश्वर इच्छा प्रबल है भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।


भारतीय जनता पार्टी उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, शहर जिला महामंत्री डॉ किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, भारतीय जनता पार्टी शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सांसद मन्नालाल रावत, पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा, जिला प्रमुख ममता कुंवर पवार, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली,महापौर गोविंद सिंह टांक,उप महापौर पारस सिंघवी, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश भट्ट, युधिष्ठिर कुमावत, पूर्व महापौर रजनी डांगी, चंद्र सिंह कोठारी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मांडावत, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौहान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, आपदा एवं राहत विभाग प्रदेश संयोजक डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री, सहित भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलूंबर विधायक स्वर्गीय अमृतलाल मीणा के निधन को संगठन के लिए क्षति बताया।

Related Posts

नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाई में मंगलवार दिनांक 09.12.2025 को तारा संस्थान सेक्टर -6 उदयपुर की और से कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरण…

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 20,000 ऊनी स्वेटर जरूरतमंदों को किए समर्पित

उदयपुर/नाथद्वारा/राजसमंद। बुधवार को मानवाधिकार दिवस तथा 1989 में तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा को प्रदत्त नोबेल शांति पुरस्कार की 36वीं वर्षगांठ के अवसर पर उदयपुर स्थित सामोर बाग में…

You Missed

उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

  • December 12, 2025
  • 4 views
उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

  • December 12, 2025
  • 5 views
उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

  • December 12, 2025
  • 4 views
नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

उदयपुर में ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार, जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

  • December 11, 2025
  • 3 views
उदयपुर में ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार, जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

  • December 11, 2025
  • 4 views
उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी

  • December 10, 2025
  • 5 views
उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी