उदयपुर। भुवनेश्वर में चल रही 50वीं राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में सिरजन सिंह ने अपनी जीत दर्ज की है. मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि उन्होंने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में एक रजत पदक और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक तक जीता है। विजेता को पदक ओलंपियन संदीप सेजवाल द्वारा प्रदान किया गया इस आयु वर्ग में इस तरह की जीत दर्ज करने वाले सिरजन राजस्थान के पहले तैराक हैं। स्कूल के प्रिंसिपल विलियम डिसूजा सर ने सिरजन को शुभकमनाएं देते हुए बताया कि सिरजन अभी तीन इवेंट में और भाग लेगा और सिरजन को आगे भी पदक मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने कहा की हम छात्र शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन और कोचों को उनकी उत्कृष्ट समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की है। उनकी यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है और सभी उनसे नई ऊँचाइयाँ हासिल करने की उम्मीद करते हैं।
एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत
उदयपुर। अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त…