crime_news
उदयपुर। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक पर एक व्यक्ति द्वारा उदयपुर जिले में हुए कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के मामले का महिमा मण्डन करने वाला वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया जिसे पुलिस ने पेज से हटवाया। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि इस वीडियो का विभिन्न लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर समर्थन किया जा रहा था, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बिगडने की पूर्ण संभावना थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुये शर्मा ने फेसबुक को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले वीडियो को सम्बन्धित फेसबुक पेज से हटाने के लिए लिखा गया व वीडियो को सम्बन्धित पेज से तुरन्त प्रभाव से हटवाया गया। जिससे उदयपुर शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द व शान्ति व्यवस्था बनी रही। जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि धार्मिक भावनाओ को आहत करने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडाने वाले कोई भी वीडिया व पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर ना करे।
About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *